जिला सूचना कार्यालय,लखनऊ
जनपद की पांचो तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 475 प्रकरण प्राप्तः-
लखनऊः- 03 मार्च 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में आज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आई0जी0आर0एस0 व मा0मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस विभाग के प्रकरण निस्तारण हेतु बचे है वह आज शाम तक शत-प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होली का त्यौहार आ रहा है जो कि बहुत ही संवेदनशील होता है इसमें कुछ लोगों द्वारा जुलूस निकालने व आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है यदि किसी के संज्ञान में ऐसी काई बात आती है तो वह शीघ्र सम्बन्धित थाने को सूचना उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में अपने तहसील क्षेत्र में यह सर्वे करायें कि सरकारी जमीनों पर कहा पर कितना अतिक्रमण है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराये, जिससे कि होली त्यौहार के बाद उसको अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की जा सके। उन्होनंे कहा कि जो तहसील, विभाग या विभाग का अधिकारी सबसे अधिक सरकारी जमीन को चिन्हित कर उसको अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही करेगा उसको शासन में प्रसस्ति पत्र दिलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगमी 25 अप्रैल को श्रम विभाग द्वारा पुत्री विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जायेगा जिसमें प्रत्येक जोड़े को 65 हजार रूपये की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके खाते में भेजी जायेगी तथा 10 हजार रूपये सामान क्रय करने हेतु उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होंने बताया कि इसका लाभ उन्ही श्रमिकों को मिलेगा जिनका पंजीकरण श्रम विभाग में है और पंजीयन का समय 100 दिन या उससे अधिक है। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र श्रमिक अपनी पुत्रियों के शादी अनुदान का लाभ लेने व सामूहिक विवाह कराने हेतु श्रम विभाग से सम्पर्क कर अपना आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आगामी 08 मार्च को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में आरोग्य मेले का आयोजन कराया जायेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक-आरोग्य मेले का शुभारम्भ उस क्षेत्र की किसी महिला से करवाया जायेगा, जिसने शिक्षा चिकित्सा, कृषि पुलिस, महिला शसक्तिकरण या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष कार्य किया हो।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद की सभी पांच तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 475 प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि सभी प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को शिकायती पत्र इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिया गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 श्री मनीष नाहर, डी0सी0पी0(पूर्वी) श्री सोमेन वर्मा उप जिलाधिकारी सदर श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सूचना कार्यालय,लखनऊ